सीकर : गाइडलाइन के बाद भी बेपरवाह लोग, बिना मास्क के ग्राहकों को सामान बेचने पर 20 दुकानें सीज

By: Ankur Wed, 07 Apr 2021 11:16:32

सीकर : गाइडलाइन के बाद भी बेपरवाह लोग, बिना मास्क के ग्राहकों को सामान बेचने पर 20 दुकानें सीज

बीते दिन फिर राजस्थान में कोरोना के कई मामले आए हैं और यह आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा हैं। सीकर में कल 18 नए संक्रमित पाए गए हैं। इन आंकड़ों को देखते हुए प्रशासन लगातार चेतावनी और गाइडलाइन जारी कर रहा हैं। लेकिन देखा जा रहा हैं कि बेपरवाह लोग लगातार नियमों की अवेहलना कर रहे हैं। इस पर यूआईटी की टीम ने तीन दिन के लिए 20 दुकानें सीज कर दी जो कि बगैर मास्क के आए ग्राहक को सामान बेच रहे थे। कपड़ों, मोबाइल और अन्य उत्पादों की करीब 20 दुकानों पर कार्रवाई की गई। इसमें ग्राहक और सेल्समैन के मास्क नहीं होने, सोशल डिस्टेंस नहीं रखने और अधिक भीड़ जमा नहीं करने को लेकर कार्रवाई की गई है।

नगर विकास न्यास सचिव को कलेक्टर की ओर से सूचना मिली कि बाजार में लोग बेपरवाह है। गाइडलाइन के अनुसार न तो कुछ जगहों पर मास्क लगा रहे हैं। न ही दुकानदार कोविड गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन कर रहे हैं। टीम भेज कर जांच कराओ और कार्रवाई करो। इसके बाद यूआईटी की टीम ने विभिन्न बाजारों को दौरा किया।

राजस्थान हरियाणा बॉर्डर पर नीमकाथाना ब्लॉक के स्यालोदडा चैक पोस्ट पर एसीएमएचओ हर्षल चौधरी, बीसीएमएचओ डॉ अशोक यादव ने पहुंचकर जांच की। चैक पोस्ट पर हरियाणा से आने वाले लोगों की आरटीपीसीआर रिपोर्ट जांच कर ही उनको प्रवेश दिया जा रहा है। निर्देश दिए हैं कि जिसके पास रिपोर्ट नहीं हो, उसे 15 दिन क्वारेंटाइन किया जाए।

ये भी पढ़े :

# जयपुर : जेल में दो बदमाशों के बीच हुई दोस्ती और बाहर आकर साथ करने लगे दुकानों में सेंधमारी

# जयपुर : नशीला जूस पिलाकर महिला से दुष्कर्म, ब्लैकमेल कर कई महीनों तक देहशोषण

# डूंगरपुर : दर्दनाक हादसे में गई 2 की जान, अहमदाबाद से आ रहे थे बाइक पर तभी ट्रक ने रौंदा

# कोटा : 25 सेंकड में घर के बाहर से चुरा ले गए चोर बाइक, CCTV फुटेज के आधार पर जांच जारी

# कोटा : शराब के नशे में बनाया था 3 साल की बच्ची को हवस का शिकार, लहूलुहान हो गई थी मासूम

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com